Kerala में Corona Virus के दूसरे मामले की पुष्टि, China से लौटा था Patient | वनइंडिया हिंदी

2020-02-02 1,174

The second case of corona virus has been confirmed in Kerala. The Union Health Ministry gave information about it on Sunday. According to the Ministry of Health, the patient has been kept in isolation. Currently, his condition is stable and is being monitored. Earlier, a student of Kerala was confirmed to be in the grip of corona virus. Considering the threat of corona virus, the process of bringing back Indian students and professionals from China is continuing. On Sunday, the second flight of Air India returned to India carrying 323 Indians

केरल में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रोगी को आइसोलेशन में रखा गया है. वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है और उसकी निगरानी की जा रही है. इससे पहले केरल के एक छात्र के कोरोना वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी.कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन से भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स को वापस लाने का सिलसिला जारी है. रविवार को एयर इंडिया का दूसरा विमान 323 भारतीयों को लेकर भारत लौटा

#CoronaVirus #China #Kerala

Videos similaires